अभिनेता शेखर सुमन की मां का निधन
Table of Contents
अभिनेता शेखर सुमन की मां का निधन हो गया है इससे अभिनेता शेखर सुमन काफी विचलित से महसूस हो रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर यह भी कहा कि मैं अपनी मां के जाने से बिखर गया हूं और अनाथ हो गया हूं उन्होंने लिखा कि मेरी प्यारी मां मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता था और मैं आपके जाने से अनाथ हो गया हूं।
शेखर सुमन ने फैंस से की थी दुआ करने की अपील
अभिनेता शेखर सुमन ने 15 जून को एक ट्वीट कर बताया था कि उनके मां की हालत बहुत ज्यादा क्रिटिकल है और उन्होंने कहा था कि उनके अंतर्मन में एक गंभीर लड़ाई चल रही है उन्होंने यह भी कहा था कि सभी फ्रेंड से प्रार्थना है कि वह सभी दुआएं करें और जिससे कि मेरी मां जल्द से जल्द ठीक हो जाए। अभिनेता शेखर सुमन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी (अभिनेता शेखर सुमन की मां का निधन) मां का निधन हो गया है जिसके बाद उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सुपर स्टार्स ने उनकी मां को श्रद्धांजलि भी दी।
उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की हालांकि शेखर सुमन अपनी मां के जाने के बाद काफी दुखी दिखाई पड़ रहे हैं शेखर सुमन ने कहा कि मैं आपको अपनी अंतिम सांस तक याद करूंगा माँ।