क्रिस्टीयानो रोनाल्डो कोका कोला की बोतल हटाई मगर भारत के कई बॉलीवुड स्टार्स करते हैं गुटखा तंबाकू का भी एंडोर्स
Table of Contents
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने रखे दो कोका कोला की बोतलों को हटा दिया जिसके बाद से कोका कोला कंपनी को 29000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। मगर, भारत के कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स है जो सॉफ्ट ड्रिंक ही नहीं, बल्कि गुटका तंबाकू जैसे पदार्थों का भी एंडोर्स करते नजर आते हैं।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो कोका कोला केस: कोका कोला बोतलअजय देवगन और शाहरुख खान का साथ मिलकर ऐड देना
इंडियन स्टार्स किसी ब्रांड एंडोर्समेंट को लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मना करें, ऐसा बहुत ही कम देखा गया है। अजय देवगन और शाहरुख खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है मगर इन दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं है जिसके कारण इन दोनों की कोई भी फिल्म साथ में नहीं है मगर 3 महीने पहले विमल गुटखा बैंर्ड इलायची का एडवर्टाइजमेंट करने के लिए दोनों साथ में नजर आए थे जिसके बाद Twitter पर #NoMySRK ट्रेंडभी हुआ था।
विराट कोहली ने किया था मना ,कोका कोला का ऐड देने के लिए
जहां एक तरफ कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो विमल पान मसाला और सॉफ्ट ड्रिंक्स का एडवर्टाइजमेंट देते हैं वहीं विराट कोहली को जब कोका कोला कंपनी की तरफ से उनका एडवर्टाइजमेंट करने के लिए ऑफर आया था । तो उन्होंने साफ-साफ कहा था कि वह ऐसी किसी भी पदार्थ का एडवर्टाइजमेंट नहीं करेंगे जो वह खुद नहीं पीना पसंद करते हैं। और वह जानते हैं कि इससे सेहत को नुकसान होता है। (क्रिस्टीयानो रोनाल्डो कोका कोला)
Comments 2