नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर में शिकायतों पर जांच करने गए जांच अधिकारी के समक्ष गनेशपुर के कोटेदार को कुछ दबंगों ने पीट दिया ।दबंगों की यह कार्रवाई जांच अधिकारी को काफी बुरी लगी। उन्होंने इस मामले को उपजिलाधिकारी को भी अवगत कराया ।इस संबंध में कोटेदार वैजनाथ ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ग्राम गनेशपुर के कोटेदार की कुछ लोगों की शिकायतें रही ।इस पर जांच अधिकारी मीरा कुमारी जांच करने गई ।अभी लोगों से बयांन हीं ले रही थी कि उसी गांव के कृष्ण मुरारी शुक्ला ने अपने कुछ साथियों सहित कोटेदार को पीट दिया। कोटेदार बैजनाथ ने बताया की इस घटना को उप जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।कोटेदार पर हुए इस तरह के कृत्य को कोटेदार संघ ने भी गंभीरता से ले लिया है और आंदोलन की चिंगारी भी उठने लगी है |इस संबंध में दबंग के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोटेदार संघ आंदोलन पर भी उतर सकता ।इस संबंध में उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र ने कहा कि कार्रवाई के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है दबंग के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।