महाराजगंज जनपद के दो नगर पालिका एवं आठ नगर पंचायतों को चेयरमैन पद का आरक्षण घोषित कर दिया गया है । महाराजगंज नगर पालिका परिषद में निवर्तमान चेयरमैन कृष्ण गोपाल का पत्ता साफ हो गया है । यह नगरपालिका अनुसूचित जाति के लिए घोषित कर दी गई है ।इसके अलावा नौतनवा नगर पालिका एवं सुनौली नगरपालिका अनारक्षित । परतावल नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग, पनियरा नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग, घुघुली नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग,फरेंदा नगर पंचायत महिला, चौक नगर पंचायत अनुसूचित महिला, निचलौल नगर पंचायत अनारक्षित घोषित किया गया है। इस आरक्षण से कईयों के चेहरे पर खुशी और कईयों के चेहरे पर मायूसी लौट पड़ी है।