विराट का नाम शामिल हुआ 10 हज़ार रन बनाने वालों में
Table of Contents
अबू धाबी: (आईपीएल 2021: विराट ने किया भारतीय टीम का नाम रौशन ) विराट कोहली का नाम टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो चुका है। विराट पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने इस आंकड़ों को छुआ है। ये उपलब्धि उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ हुए मैच में हासिल की।
क्रिस गेल अब भी सबसे आगे
(आईपीएल 2021: विराट ने किया भारतीय टीम का नाम रौशन) ये उपलब्धि प्राप्त करने वाले कोहली दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं। विराट से पहले क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर ने अपना नाम टी-20 क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बना कर दर्ज कराया हुआ है।
टी-20 में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का खिताब क्रिस गेल के नाम है। गेल ने केवल 285 पारी खेलकर ही 10 हजार रन बना लिए और इस खिताब को अपने नाम कर लिया। कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने में 299 पारियां खेली। वहीं तीसरे नंबर पर आने वाले नाम की बात करें तो वह डेविड वॉर्नर हैं। जिन्होंने 303 पारियों में 10 हजार का आंकड़ा बनाया था।
गेल, पोलार्ड, शोएब मलिक और वॉर्नर ऐसे खिलाड़ियों मे से हैं जो कई लीग में खेलते हैं। जहां गेल वेस्टइंडीज, पंजाब किंग्स के साथ 25 से ज्यादा टीमों से खेल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ किरोन पोलार्ड 18 अलग-अलग टीमों में हिस्सा लेते आए हैं।(आईपीएल 2021: विराट ने किया भारतीय टीम का नाम रौशन)
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.darshan.darshansamachar