Bulldozer Is Back : यूजर्स ने किये हजारो ट्वीट्सउत्तर प्रदेश की 18वी विधानसभा का चुनाव मतगणना का कार्य आरम्भ यूपी में 273 सीटों पर भाजपा की बढ़त, सपा की 121 की बढ़त।
#ElectionResults: ट्विटर पर पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा हैं, जबकि दूसरे नंबर पर #YogiAdityanath है। #YogiAdityanath के साथ 20.7 हजार से अधिक ट्वीट हुए हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की शीट से योगी आदित्यनाथ बेहतर बढ़त की ओर हैं। वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या निचे की तरफ चल रहे हैं। अगर बात करे पब्लिक की ओपेनियन की तो मतगणना होते व चुनावी परिणाम के रुझान में भाजपा की बढ़त देख सोशल मीडिया पर Bulldozer Is Back : का ट्ववीट बुलडोजर की फोटो के यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं। जिस वजह से “Bulldozer Is Back” ट्रेंडिंग पर हैं। सोशल मीडिया की बात की जाये तो, ट्वीटर पर आज प्रथम स्थान पर #ElectionResults सुर्ख़ियों में हैं। वही दूसरे स्थान पर #YogiAdityanath तो तीसरे स्थान पर #YogiAdityanath के साथ लगभग 20.7 हजार से अधिक ट्वीट हुए हैं। खबर लिखे जाने तक “Bulldozer Is Back” 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैसटैग के साथ 3544 ट्वीट शामिल हैं, इसके अलावा आम आदमी पार्टी के भगवंत मान, केजरीवाल ट्वीटर के टॉप ट्रेंड में शामिल हैं। राघव चड्ढा का दवा है: पंजाब में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। “आप” अखिलेश ने ट्वीट् के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देते हुए कहा- ‘मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!’
कांग्रेस नेता हरीश रावत- हम ज्यादातर सीटों पर जीत रहे हैं। और जहां हम पीछे चल रहे हैं। वहां एक करीबी मुकाबला है। एक घंटे में ये बढ़त उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बहुमत में बदल जाएगी। और उसे पंजाब में भी बहुमत मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस करीब करीब 48 सीटें जीतेगी।
प्रियंका गाँधी ने कहा उत्तरप्रदेश की जनता समझदार है – यूपी चुनाव का परिणाम रहेगा बेहतर