Flying सिक्ख कहे जाने वाले 91 साल के मिल्खा सिंह की हुई कोरोना के कारण मौत
Table of Contents
फ्लाइंग सिक्ख के नाम से मशहूर मिक मिल्खा सिंह की शुक्रवार रात को कोरोना के कारण मौत हो गई है । मिलखा सिंह ने 18 जून, 2021 को आखिरी सांस चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में अंतिम सांस ली वे एक सिख धावक थे।
पत्नी के दाह संस्कार में भी नहीं हो सके थे उपस्थित
बता दे कि मिल्खा सिंह की पत्नी की मौत भी इसी हफ्ते हुई थी लेकिन वह अपनी पत्नी के दाह संस्कार में भी उपस्थित नहीं हो पाए थे क्योंकि वह खुद भी कोरोना से पॉजिटिव थे और आईसीयू में भर्ती थे हालांकि मिल्खा सिंह की रिपोर्ट कोरोना से नेगेटिव भी आ गई थी। मगर कोविड की दिक्कतों के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद 18 जून को रात के समय में उन्होंने अंतिम सांस ली बता दें कि फ्लाइंग सिख कहे जाने वाले मिल्खा सिंह की आयु 91 वर्ष थी।
शाम 5 बजे हुआ अंतिम संस्कार
मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया गया. अंतिम दर्शन के लिए 3 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके सेक्टर 8 सिथित घर पर रखा गया। उनके निधन की खबर सुनते ही बड़े बड़े सुपरस्टार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी खो दिया।
प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त अन्य बॉलीवुड सुपर stars फरहान अख्तर समेत कई और बड़े सितारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है वहीं कई खिलाड़ियों ने भी उनके निधन पर पोस्ट साझा की है।
17 साल की लेडी सहवाग ने रचा इतिहास दर्ज कराया अपने नाम रिकॉर्ड
Comments 1