भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगा फाइनल मुकाबला, पांच बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया, आठवीं बार उतरेगा मैदान में, रविवार को भारत से मुकाबला
World Cup 2023: इस समय ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा मुकाबला देते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत कर अब फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. वहीं भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला
अब 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में रविवार के दिन यह फाइनल मुकाबला होने वाला है और यह मुकाबला काफी जबरदस्त भी रहेगा, जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया 5 बार की विजेता टीम रह चुकी है और आठवीं बार विश्व कप का फाइनल खेलेगी, इसको देखते हुए भारत के लिए भी एक बड़ी चुनौति सामने आई है.
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में यह खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है, जहां पर कंगारू की टीम भारतीय टीम को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं भारतीय टीम इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है और वह इस बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम आठ बार फाइनल का मुकाबला खेल चुकी है वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना चौथा खिताबी मुकाबला खेलने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
दुसरे सेमिफिनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में महज 212 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट रहते हुए 47.2 ओवर में सात विकेट जित हासिल की. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका टीम पांचवीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी है. दक्षिण अफ्रीका के टीम से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये उन्होंने अपनी पारी में शतक लगाते हुए 101 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम से सबसे ज्यादा 62 रन ट्रेविस हेड द्वारा बनाए गये और स्टीव स्मिथ ने 30 और डेविड वॉर्नर ने 29 रन का योगदान दिया।