Suzlon Energy Share Price के शेयर इस समय अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दे कि इस शेयर ने अपना करीब 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. “Suzlon Energy Share Price” के शेयर इस समय अपने निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा प्रदान करते हुए देखे जा सकते हैं.
आपको बता दें कि जिन निवेशकों ने पिछले 1 साल में इसमें पैसा लगाया है, वह अब मल्टी फिगर रिटर्न प्रकार मालामाल हो चुके हैं क्योंकि 1 साल के अंदर ही सुजलॉन के शेयर ने निवेशको को करीब 431 प्रतिशत का बड़ा रिटर्न दिया है. आखिर सुजलॉन एनर्जी में ऐसा क्या हुआ है जो, इसके शेयर अचानक से इस तरह से राकेट की तरह बढ़ते हुए नजर आ रहे है.
तेजी से बढ़ा शेयर का दाम
पिछले दिनी सुजलॉन के शेयर की बात की जाए तो करीब 4.94 परसेंट का उछाल इसमें देखने को मिला है और पिछले दिनों 42 रुपए पर अंतिम ट्रेड हुई है. यह इसका पिछले 12 सालों का सबसे उच्चतम स्तर है. इससे पहले 8 सितंबर 2011 को सुजलॉन एनर्जी इस शेयर पर मौजूद था और अब यह देखने में मिल रहा है कि, यह वह पुराने दिनों में लौटते हुए नजर आ रहा है.
शेयर में बढ़ोतरी के कारण
मार्किट एक्सपर्ट की माने तो Suzlon Energy Share Price के शेयर में इस समय तेजी का सबसे बड़ा कारण यह है कि, Suzlon द्वारा 1 साल में तेजी से अपना कर्ज घटाया है, जिस तरह से इसका कर्ज बड़ा हुआ था और काफी कम समय में इसने अपने कर्ज को काम किया है, उससे शेयर्स में उछाल देखने को मिल रहा है. इस कंपनी के ऊपर पिछली तिमाही तक 3300 करोड रुपए का कर्ज था, लेकिन वर्तमान में इस पर महज 1,180 करोड़ रह गया है.
लगातार मिल रहे नए आर्डर
कंपनी के शेयर में तेजी का दूसरा सबसे बड़ा कारण कंपनी को मिल रहे नए ऑर्डर है. लगातार कंपनी ने अपने इन ऑर्डर के बारे में निवेशकों को भी जानकारियां दी है, जिसके चलते निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और इस वजह से इसके शेयर लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में इसने अडानी ग्रीन एनर्जी से 48.3 मेगावाट का कांट्रेक्ट जीता था. इसके अलावा जून में यह पहली भारतीय सोलर कंपनी बनी है, जिसने दुनिया भर में कुल 20 गीगावाट क्षमता के सोलर प्रोजेक्ट लगाये है.