नौतनवा : प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र का हुआ जोरदार स्वागत, चौपाल में जनता की सुनी समस्याएं।

नौतनवा। महाराजगंज के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) का नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। श्री मिश्र का बाबू पैसिया में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से लाद दिया । इस दौरान नौतनवा क्षेत्र के विधायक श्री रिषी त्रिपाठी मौजूद थे । श्री मिश्र का काफिला बाबू पैसिया होते हुए भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह के गांव भेड़ही उनके आवास पहुंचा जहां पर स्वल्पाहार का कार्यक्रम रखा गया था| इसके उपरांत श्री मिश्र गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह पहुंचकर उत्खनन कार्यों का जायजा लिया तथा चौपाल में नागरिकों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिषी त्रिपाठी में विकास से संबंधित अनेक योजनाओं के बारे में चर्चा की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने प्रभारी मंत्री से क्षेत्र के विकास संबंधी मुद्दो पर चर्चा की एवं समस्याओं के समाधान की भी मांग किया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास ने भी उनका जोरदार स्वागत करते हुए जनपद के विकास के बाबत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की । इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एसपी डॉक्टरकौस्तुभ, भाजपा नेता कन्हैया लाल साहू ,जितेंद्र जयसवाल ,अखिलेश त्रिपाठी, अजय अग्रहरि, नरेंद्र तिवारी , ऋषि अग्रहरि राजेश यादव शिव शंकर सिंह नन्हे सिंह बबलू सिंह सहकारी समिति के डायरेक्टर कृष्ण मोहन निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान के अलावा भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गांव वासी उपस्थित रहे चौपाल में गांव वासियों की समस्याओं को बड़े ही बारीकी से सुना इनकी एवं उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *