सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सोनौली नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 बाल्मीकि नगर निवासी साहिल कुरेशी को वही के कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर पूरी तरह मारा-पीटा एवं उनका पैर तोड़ दिया। मरणासन्न स्थिति में उनके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज आज भी चल रहा है ।बताया जाता है कि गत 14 मार्च को एसएसबी रोड पर स्थित अपने चाचा की दुकान पर साहिल कुरैशी एवं उनका भाई इरफान काम करते थे। रोज की भांति वह अपना दुकान खोल कर बैठे थे कि इसी बीच वही के निवासी राजकुमार नायक सहित लगभग आधे दर्जन से अधिक लोगों ने उनके चाचा की दुकान पर धावा बोल दिया तथा दुकान में काफी तोड़फोड़ की । और साहिल कुरैशी को बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया तथा राड से मारकर उनका पैर तोड़ दिया।
इस संबंध में घायल साहिल कुरैशी के भाई इरफान कोतवाली सोनौली में तहरीर दी परंतु अभी तक पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं की है। बताया जाता है कि राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी घटना को पुलिस पी जाना चाहती है । खबर यह भी मिली है कि सुनौली पुलिस इस मामले में पैसे का काफी लंबा खेल खेली है। इसी वजह से आज लगभग हफ्ता से अधिक हो गया पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं की है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को देखकर घायल साहिल कुरेशी के भाई इरफान ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई । पुलिस अधीक्षक ने न्याय का आश्वासन दिया। बताया तो यहां तक जाता है कि सोनौली पुलिस किसी घटना को दबाना उसकी आम दिनचर्या में हो गया है । पुलिस की कार्यप्रणाली से इन दिनों क्षेत्र की जनता का विश्वास लगभग उठ सा गया है।