भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के सनौली में आगमन की संभावना प्रबल हो गई है वे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का लोकार्पण करेंगे। भारत नेपाल सीमा पर स्थित सनौली में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के लोकार्पण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं । महाराजगंज के जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बुधवार को भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने हर हाल में 31 मार्च तक इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया । इसके अलावा डीएम एसपी ने सुरक्षा संबंधी भी अनेक पहलुओं पर जानकारी ली ।बताया जाता है कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सात अप्रैल को आ सकते हैं और उसी दिन इंटीग्रेट चेक पोस्ट का लोकार्पण भी होगा।
सोनौली/महराजगंज: 7 अप्रैल को गृह मंत्री के आने की संभावना प्रबल, करेंगे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का लोकार्पण।
