Bihar State Bar Council Election Result 2023
बिहार स्टेट बार काउंसिल इलेक्शन 2023 के लिए 20 और 21 दिसंबर के दिन सुबह दस से शाम पाँच बजे तक मतदान किया गया। इस चुनाव में कुल 157 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया था। चुनाव के लिए पूरे राज्य में कुल 158 मतदान केंद्र बनाए गए। लंबी प्रतीक्षा के उपरांत मतदानों की गिनती 27 दिसंबर को शुरु की गई।
मतगणना में पहले दिन कुल 1609 मतों की गिनती हुई जिनमें दीनानाथ यादव को 120, कुणाल कुमार को 100, मनन कुमार मिश्रा को 84, रमाकांत शर्मा को 67 और पन्नाग कुमार त्रिपाठी को 52 मत मिले। एक तरफ जहां बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को 84 मत प्राप्त हुए।
वहीं दूसरे दिन 4138 मतों की गणना की गई, जिनमें मनन कुमार मिश्रा 286 मतों के साथ सबसे आगे रहें। साथ ही राजीव शरण और मुरारी कुमार हिमांशु को 168, रमाकांत शर्मा को 128 और प्रेम नाथ ओझा को 120 मत प्राप्त हुए।
Bihar State Bar Council Election Result: तीसरे दिन कुल 5126 मतों की गिनती हुई। तीसरे दिन सच्चिदानंद सिंह को 337, मनन कुमार मिश्रा को 217, प्रेम नाथ ओझा को 206, नीतू झा को 188, रमाकांत शर्मा को 185 और मुरारी कुमार हिमांशु को 167, सासाराम के रामजी मिश्र को 141 प्राप्त हुए। बेतिया के अधिवक्ता और परिषद के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मोहम्मद सैदुल्लाह ने 121 मत प्राप्त किए, वहीं बेतिया डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बेतिया के अध्यक्ष अधिवक्ता एगेंद्र कुमार मिश्रा ने 42 तथा मोतीहारी के राजीव द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे को 107, तथा नरेंद्र देव 78 वोट मिले।
Follow us for more updates: Darshan Samachar.
