मेरठ, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण और चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए कुछ छात्र CCS University की परीक्षा को लेकर असमंजस में हैं। जबकि चौधरी चरण सिंह विवि ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होंगी। विवि की ओर से जनवरी के आखिरी सप्ताह से परीक्षा की शुरू करने की तैयारी है। हालांकि चुनाव को देखते हुए बीच में छात्रों को लंबा अंतराल दिया जा सकता है।
CCS University और कालेजों में अभी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी तय की गई है। विवि की ओर से परीक्षा को लेकर केंद्र और अन्य तैयारियां की जा रहीं हैं। कोविड को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
साथ ही पिछले साल की तरह से तीन घंटे की जगह डेढ़ घंटे का पेपर भी किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर विश्वविद्यालय की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शासन से निर्देश आने पर ही ऐसा किया जा सकता है।
स्रोत: दैनिक जागरण
सीसीएसयू के छात्रों के लिए जरूरी खबर, चुनाव से पहले शुरू हो सकती है सीसीएसयू की परीक्षा