सीसीएसयू परीक्षा 2022: एक फरवरी से परीक्षा, जारी हुआ कार्यक्रम

CCsu exam 2022 update

मेरठ, जागरण संवाददाता: (सीसीएसयू परीक्षा 2022) चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) और संबद्ध कालेजों में संचालित विषम सेमेस्टर की परीक्षा एक फरवरी से शुरु है। गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सात फरवरी से 16 फरवरी के बीच में कोई भी परीक्षा नहीं रखी गई है। परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे रहेगी। एक दिन में तीन पालियों की परीक्षा कराई जाएगी। हालांकि जिस तरह से चुनाव में कालेजों के शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। उसे देखते हुए चुनाव से पहले परीक्षा शुरू करने को लेकर चुनौती रहेगी। इसे देखते हुए कुछ लोग चुनाव के बाद परीक्षा कराने की मांग भी कर रहे हैं। उधर, विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि पहले ही बढ़ाकर 24 जनवरी की गई है।
विश्वविद्यालय ने अभी कुछ ही पाठ्यक्रमों की परीक्षा कार्यक्रम की सूची जारी की है, संभव है कि गुरुवार शाम या शुक्रवार तक बाकी पाठ्यक्रमों की भी लिस्ट आ जाए।
पारीक्षा के पैटर्न में भी हुआ है बदलाव, 10 अंकों के 2, 20 अंक का 1, और 30 अंकों के 2 प्रश्न पूछें जाएंगे। कुल 5 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पूर्व में 10 प्रश्नों के उत्तर छात्रों को देने होते थे।
स्रोत: दैनिक जागरण

सीसीएसयू परीक्षा डेट शीट देखने हेतु यहाँ क्लिक करें

सीसीएसयू परीक्षा 2022: समय से होगी सीसीएसयू की परीक्षा, कोरोना के कारण हो सकते हैं ये बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *