मेरठ के CCSU (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय Chaudhari Charan Singh University) ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों को राहत की खबर दी है। CCSU रेग्युलर और प्राइवेट की परीक्षाओं का समय तीन घंटे के बजाय डेढ़ घंटे करने जा रहा है। ताकि एक दिन में तीन से चार शिफ्ट में पेपर कराया जा सके। CCSU के इस फैसले से छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा। साथ ही उनकी पढ़ाई और परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी। तीन से चार शिफ्ट में छात्रों को रोल नंबर के अनुसार अलग-अलग समय पर बुलाकर परीक्षाएं कराई जाएं। बुधवार को यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा समय घटाने का प्रस्ताव रखा गया। समिति ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इसे स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा है।
शिफ्ट में होंगे पेपर तो नहीं फैलेगा संक्रमण
डेढ़ घंटे का पेपर कराने के पीछे यूनिवर्सिटी का तर्क है कि पेपर का समय घटाने से वर्तमान में जो संसाधन कॉलेजों के पास हैं उन्हीं संसाधनों में सारे छात्रों की परीक्षा आसानी से ऑफलाइन हो जाएगी। छात्रों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए दूर-दूर बैठाया जाएगा। इस तरह शिफ्ट वाइज छात्रों को पेपर में बुलाया जाए। कम क्षमता के साथ छात्रों को बैठाकर पेपर कराने से संक्रमण नहीं फैलेगा। लेकिन 3 घंटे के पेपर में दो से ज्यादा शिफ्ट नहीं लग सकती। पेपर छोटा रहेगा तो आसानी से चार शिफ्ट में चार बार छात्रों को बुलाया जा सकता है।
Chaudhari Charan Singh University के छात्रों का भविष्य खराब होने से बचेगा
डेढ़ घंटे का पेपर होगा तो यह पेपर ऑफलाइन कॉलेज, कैंपस में हो जाएगा। इससे छात्रों को ऑनलाइन पेपर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो ऑनलाइन परीक्षा देने और कराने में कॉलेज, छात्र दोनों को जो परेशानी होती है वो नहीं रहेगी। ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा की मुश्किलों से भी बचा जा सकेगा। CCSU से मेरठ मंडल के 6 जिलों के 5 लाख से अधिक छात्र जुड़े हैं। इस फैसले का असर 5 लाख से अधिक छात्रों पर होगा।
प्राइवेट छात्रों का रोल नंबर नहीं बदलेगा
परीक्षा समिति में प्राइवेट छात्रों के रोल नंबर हर साल न बदलने की बात पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि CCSU में प्राइवेट छात्रों का रोल नंबर हर साल चेंज नहीं होगा। जब छात्र यूजी, पीजी किसी भी कक्षा के लिए प्राइवेट फार्म भरेगा जो रोल नंबर उस समय मिलेगा वही रोल नंबर आगे भी चलता रहेगा। इससे छात्र को बार-बार रोल नंबर चैक करने की दिक्कत खत्म हो जाएगी। काम भी आसानी से होगा।
Chaudhari Charan Singh University की बैठक में हुए ये निर्णय
- पूर्व की भांति प्राइवेट परीक्षा के परीक्षा फार्म इस वर्ष भी वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत ही भरे जाएंगे।
- प्राइवेट परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों का पंजीकृत केंद्र उपाधि पूर्ण करने तक एक ही रहेगा।
- एक वर्ष काल बाधित अभ्यर्थी 5 हजार रुपए तथा दो वर्ष काल बाधित अभ्यर्थी 10 हजार रुपए शुल्क जमा कर उपाधि पूर्ण कर सकता है।
- केवल एकल विषय में परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं।
- प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रमोट छात्र यदि द्वितीय सेमेस्टर/वार्षिक में फेल है तो उसको द्वितीय वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा दोबारा से देनी होगी। द्वितीय वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा में आए अंको के आधार पर प्रथम वर्ष/सेमेस्टर की अंकतालिका में संशोधन किया जाएगा।
स्रोत: दैनिक भास्कर
Writers Community founded by Ankit Kumar and Shanya Das become the most influential and the best group of freelancers in 2021