प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्य सचिव, महाराष्ट्र सरकार, पुलिस महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त, यातायात तथा सहायक पुलिस आयुक्त से पत्र लिखकर की गई है मांग
————–
समस्त ऑटो रिक्शा, टैक्सी वाले बंधुओं,
“धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन” की पैरेंट बॉडी “धड़क कामगार यूनियन” के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे द्वारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी, उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्य सचिव, महाराष्ट्र सरकार, पुलिस महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त, यातायात तथा सहायक पुलिस आयुक्त
महोदय को एक पत्र लिखकर मांग की गई है। छोटी सी गलती के लिए ऑटो रिक्शा व टैक्सी पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा मारे जा रहे फाइन को निरस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।

श्री अभिजीत राणे ने पत्र में कहा है कि”धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन” ने रिक्शा वालों की समस्याओं को करीब से देखा है। कोरोना लॉक डाउन की वजह से उनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ गई हैं। परिवार के भरण पोषण की मुसीबत है। बैंक वसूली वाले रिक्शे जब्त कर रहे हैं। उस पर इन दिनों उनके ऊपर एक नई मुसीबत टूट पड़ी है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस मुंबई व उपनगरों में रिक्शा वालों पर छोटी छोटी गलतियों के लिए भी भारी फाइन मारने लगी है। जैसे रिक्शा, टैक्सी को 2 मिनट के लिए भी नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया, सरकार द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म चालक न पहनें हो, भीड़भाड़ वाली जगह से यात्री को पिकअप या ड्रॉप करना, पानी पीने या यात्री ड्रॉप करने के लिए सड़क के किनारे रुक गए या फिर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके किसी इमरजेंसी में परिवार वालो से मोबाइल पर बात कर रहे हैं तो भी उनपर 3000- 5000 तक का फाइन मार दिया जाता है।
फाइन की रकम ट्रैफिक अधिकारी के मूड व इच्छा पर निर्भर होती है जिसमें मानवता व समानता के नियम का भी पालन नहीं किया जाता है।
इसका दुष्परिणाम यह हुआ है रिक्शा वालों की कमर टूट गई है। वे अपने परिवार को पाल भी नहीं पाते तो रिक्शे का ईएमआई कहां से भरें???
“धड़क कामगार यूनियन” के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे ने सक्षम प्राधिकारी से मांग की है कि छोटी सी गलती के लिए ऑटो रिक्शा व टैक्सी पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा मारे जा रहे फाइन को निरस्त करने के लिए महाराष्ट्र के समस्त ट्रैफिक पुलिस, खास तौर पर मुंबई व उपनगर की ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं। और इसलिए वे शीघ्र ही भारत सरकार के परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी तथा उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी से मुलाकात करेंगे। और आपकी इस समस्या का हल करवाएंगे।
विख्यात कामगार नेता
अभिजीत राणे
संस्थापक महासचिव,
धडक ऑटो रिक्षा टॅक्सी चालक मालक युनियन
———————–
022-29276295/ 29277393/
29272371
———————–
धड़क कामगार भवन, भंडार कार्यालय, संक्रमण स्टुडियो के पास, महाराष्ट्र कृषि उद्योग भवन के सामने, वेस्टर्न एक्सप्रेस हायवे, आरे मिल्क कॉलनी, गोरेगाँव (पूर्व), मुंबई – 4000 65, महाराष्ट्र.
