निधि कुमारी बनी शिवहर की सेकंड जिला टॉपर
दर्शन समाचार: बिहार बोर्ड द्वारा फरवरी माह में हुए 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम में शिवहर की बेटी निधि कुमारी (Nidhi Kumari) ने समस्त जिले में 441 अधिक अंक प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया है। निधि कुमारी ने परीक्षा में कुल 441 अंक प्राप्त किये हैं। जिला सेकंड टॉपर निधि ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहीं थी। उनकी इस सफलता से समस्त परिवार गौरवान्वित है। निधि बताती हैं कि अपने अध्यापकों द्वारा बेहतर मार्गदर्शन में रहकर वह निरंतर लगन से पढ़ाई करती रहीं। पढ़ाई में बिना किसी कोताही के, कड़ी मेहनत करते हुए उन्होंने इस सफलता की प्राप्ति की है।
कोचिंग संस्थान के प्रधानाध्यापक श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि कोचिंग में कुल पांच छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल हुई। इन सभी ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है। निधि के अलावा पंखुड़ी प्रिया (370), नीतू कुमारी (357), अंशु कुमारी (346) तथा डेज़ी कुमारी (337) ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर कोचिंग तथा जिले का मान बढ़ाया है।
देश का पहला जिला जिसने सभी पंचायतों में खोला पुस्तकालय
