राइटर्स कम्युनिटी का छठा इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न, इंटर्न्स और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुआ वर्चुअल संवाद

राइटर्स कम्युनिटी इंटर्नशिप

राइटर्स कम्युनिटी के छठे इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया

राइटर्स कम्युनिटी इंटर्नशिप 6.0 (WC Internship 6.0) में कुल 320 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 15 छात्रों को इंटर्नशिप हेतु चुना गया। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, किरोड़ी मल कॉलेज, हंसराज कॉलेज समेत देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। 28 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन करियर पर आधारित वेबिनार के साथ किया गया। इस वेबिनार में बिहार निर्वाचन आयोग के चुनाव अधिकारी एवं लैम्डा पुस्तक के लेखक कपिल आर शर्मा, पश्चिमी चंपारण जिलाधिकारी कार्यालय के विधि प्रकोष्ठ में कार्यरत तथा सुर्खाब के पर के लेखक चंदन झा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा में कार्यरत कमलेश्वर सिंह एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र वर्तमान में कस्टम ऑफिसर रवि सिंह को आमंत्रित किया गया।
वेबिनार में 100 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया एवं वक्ताओं से जुड़ कर संवाद स्थापित किया।
वेबिनार के दौरान कपिल आर शर्मा ने लैम्डा पर चर्चा करने के साथ साथ स्क्रिप्ट राइटिंग और टाइम मैनेजमेंट पर चर्चा की। सिंपैथी और एंपैथी पर चर्चा करने के साथ-साथ लिखने के तरीकों पर बात की।

वहीं चंदन झा ने शुरुआत कविताओं से की और फिर सुर्खाब के पर के साथ सफहे ख्वाब के पुस्तक पर चर्चा की एवं चनपटिया स्टार्टअप जोन की कहानी बताई एवं तत्कालीन जिलाधिकारी कुंदन कुमार के प्रयासों पर चर्चा की।
साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम के रील्स, पोस्ट इत्यादि पर चर्चा की, सोशल मीडिया के एल्गोरिथम इत्यादि पर चर्चा की। पुस्तक और कविता लेखन की शुरुआत करने हेतु जिन विषयों का विशेष ध्यान रखना है इसपर भी चर्चा की गई।
कमलेश्वर सिंह ने राजस्थान सिविल सेवा हेतु तैयारी के टिप्स पर चर्चा की। उन्होंने परीक्षाओं से पहले परीक्षा की डिमांड को पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही छात्रों को सिविल परीक्षाओं में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के महत्व के बारे में बताया।

रवि सिंह ने एसएससी सीजीएल की तैयारी, योजनाओं, समय के प्रबंधन पर छात्रों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने SSC CGL में मैथ्स और अंग्रेजी के महत्व पर चर्चा की। साथ ही बताया कि हिंदी भाषी आर्ट्स के छात्रों को मैथ्स और अंग्रेजी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पियर प्रेसर और सामाजिक चुनौतियों से उभर कर खुद पर फोकस रह कर तैयारी करने पर जोर दिया।

इंटर्नशिप में बेस्ट इंटर्न के रूप में न्यू लॉ कॉलेज के अथर्व यादव को मेरिट अवार्ड दिया गया। अन्य इंटर्न्स में कशिश साहू, अंकुर कुमार, आकाश कुमार, गौरव श्रीवास्तव, जसलीन, प्रतिज्ञा, कृष्णा कुमार, उदयसागर मौर्य, आशी, रितु इत्यादि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *