डोसा के साथ सांभर आपको मुश्किल में डाल सकता हैं, पढ़े पूरी ख़बर

डोसा के साथ सांभर आपको मुश्किल में डाल सकता हैं, पढ़े पूरी ख़बर

डोसा के साथ सांभर आपको मुश्किल में डाल सकता हैं, पढ़े पूरी ख़बर

विरोध करने पर पर्यटक को कमरे में किया बंद, खबर थोड़ा अटपटा जरूर हैं लेकिन यह सच हैं।

केरल के इडुक्की जिला स्तिथ नेदुमकंदम के एक होटल मालिक की शर्मनाक हरकत हैं। होटल में ठहरे पर्यटकों को नाश्ते में डोसा और सांभर परोसा गया, पर्यटक के सामने मुसीबत तब आई जब होटल मालिक के द्वारा प्रति सांभर 100 रुपया का चार्ज लिया गया।

पर्यटक के द्वारा सांभर की बढ़ी हुई कीमत को लेकर विरोध जताया गया जिसके कारण होटल मालिक आग बबूला हो गया और जिस भी पर्यटकों ने सांभर के बढ़ी हुई कीमत का विरोध किया उन सभी पर्यटकों को होटल के कमरे में बंद कर दिया गया।

होटल ने प्रति डोसा सांभर 100 रुपए का शुल्क लिया था। मामला इतना बढ़ गया की वारदात घटने के बाद पुलिस को बुलाना पड़ा और पुलिस के हस्क्षेप के बाद पर्यटकों को रूम/कैद से निकला गया।

दरअसल मामला शनिवार का हैं। कोम्बामुक्कु के एक होटल में डोसा के साथ खाने वाले सांभर की 100 रुपए शुल्क वसूली पर पर्यटकों के द्वारा सवाल किया गया जिस वजह से होटल मालिक के द्वारा उन्हें होटल के कमरों में बंद कर दिया गया। यह घटना कोट्टायम के छह यात्रियों द्वारा होटल बुक करने के पश्चात् घटित हुई।

पुलिस के दखल के बाद मामला हुआ शांत

होटल की ओर से जारी किये गए बिल में प्रति व्यक्ति सांभर की कीमत 100 रुपया दर्शाया गया था। बढ़ी हुई कीमत के बारे में पूछताक्ष करने व कीमत ज्यादा होने की बात पर होटल मालिक और पर्यटकों से कहासुनी की नौबत आ गई और विवाद बढ़ गया।पर्यटकों के एक सदस्य के द्वारा उक्त मामलों का वीडियो बना लिया गया। तब होटल मालिक के द्वारा सभी पर्यटकों को कमरे में बंद कर दिया गया।

तबतक सुचना पुलिस तक चली गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सजगता दिखाते हुए मामले को शांत कराया। इस दौरान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और होमस्टे रेसॉर्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

होटल में ये खाने से पहले हो जाये सावधान: जेब हो सकती है खाली
गूगल प्ले स्टोर से हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *