Be aware from this food in hotel: क्या आप भी होटल में खाने के शौक़ीन है, और रोजमर्रा की जिंदगी में या किसी खास पल में होटल में खाना पसंद करते है तो हो जाइये सावधान लेने के देने पड सकते सकते है
अगर आप किसी खास पल वीकेंड पर परिवार साथ होटल में डिनर या लंच का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके होश उड़ा सकता हैं
कुछ ऐसा ही घटना हुआ सिंगापुर में, सिंगापुर में एक कपल को चावल खाना महंगा पड़ गया
सिंगापुर में जब एक कपल ने चावल आर्डर किया तो थोड़े से चावल के लिए जेब ढिल्ली करने की नौबत आ गई, सिंगापुर में छुट्टी मानाने आये दो कटोरी चावल लेने के देने पड़ गए, खाना खाने के बाद जब होटल वालो ने बिल थमाया तो कपल के पाँव तले जमीं खिसक गई
आइये विस्तार से जानते हुए इस कपल के साथ क्या हुआ अलग अलग देश राज्य में अलग – अलग होटल में सुविधा के अनुसार खाने के मूल्यों में बदलाव होता है, कभी कभी ऐसा होता है की हम बिना मेनू देखे ही आर्डर कर देते है यह आदत भारी पड़ सकती है, और आपके खाने का स्वाद और जायका दोनों बिगड़ जायेगा दरअसल कपल एक होटल में गए और होटल से बाहर का खाना आर्डर किये लेकिन चावल आर्डर करना भूल गए, फिर इन्होने उक्त होटल से ही दो कटोरी चावल आर्डर किया कुछ देर बाद होटल के वेटर ने उन्हें चावल सर्व किया| दोनों कपल ने काफी चाव से खाने का आनद लिया, जब खाना खाने के बाद होटल के तरफ से बिल थमाया गया तो कपल के पैरो तले जमीन खिसक गया, सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स होटल में जब कपल ने खाना खाया दो कटोरी चावल के लिए एक हजार रूपये वसूले, बिल देख हैरान हो गए कपल के खाने का स्वाद जयका दोनों बिगड़ गया कपल ने बिल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कैप्शन में मेंशन किया की ” उनके लाइफ का सबसे महंगा चावल होटल के तरफ से चावल के पैसे के साथ साथ सर्विस टैक्स भी वसूला गया।