नौतनवा = आस्था एवं अटूट श्रद्धा के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव महाराम नवमी के अवसर पर आस्था का केंद्र मां बनैलिया मंदिर परिसर में फलाहार का वितरण किया गया। नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बीच फलाहार वितरित करते हुए उन्होंने सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया । फलाहार वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध माता बनैलिया मंदिर पर आने वाले सभी भक्तों की मुरादें पूरी हो, यही हमारी शुभकामना है ।इस अवसर पर उमेश मद्धेशिया, विजय उपाध्याय,आशुतोष त्रिपाठी चंदन,सभासद अमित यादव,आशीष शुक्ला, राहुल दुबे, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक उपस्थित रहे। फलाहार के उपरांत बृजेश मणि ने शक्तिपीठ मां बनैलिया का दर्शन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
नौतनवा: चेयरमैन प्रत्याशी बृजेश त्रिपाठी ने श्रद्धालुओं के बीच किया फलाहार वितरित।
