AKTU ने पोस्टपोंड की फरवरी मे होने वाले सभी परीक्षाएं
Dr. APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU) Uttar Predesh, ने मंडे को यह अनाउंस किया, कि कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए फरवरी महीने के लास्ट में होने वाले सभी एग्जाम्स को कैंसिल किये जाते हैं. Exams मिड मार्च में कराने की कोशिश की जाएगी. बढ़ते कोरोना केसेस को ध्यान मे रखते सभी क्लासेज फिलहाल मार्च तक ऑनलाइन continue रखा जाए.
क्यों वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) कहा जा रहा है भारत का दूसरा कश्मीर
AKTU द्वारा निकाले गए नोटिस में यह भी कहा कि, अगर कोविड-19 के मामलो मे गिरावट आती है, और मामला कंट्रोल में हो जाता है. तभी मार्च के मध्य में एग्जाम लिया जाएगा. वरना इसके बारे में और आगे सोचा जाएगा. इसके अलावा बाकी के अपडेट समय-समय पर आप तक पहुंचते रहेंगे.
AKTU द्वारा दिए गए इस बयान में कहा गया कि, सरकार की तरफ से हमें यह निर्देश मिले हैं. अभी किसी प्रकार का एग्जाम ना कराया जाए. और साथ ही हम अपने अंदर आने वाले सभी कॉलेजेस और इंस्टिट्यूट को भी यह सुनिश्चित करते है कि वे फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज जारी रखें. कोशिश करें कि मार्च के मध्य तक यह क्लासेस चल पाए. सरकार से मिली हर जानकारी को हम तुरंत ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे.

AKTU छात्र एकता की राय
AKTU छात्र एकता ने अपनी तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया जिसमें उनकी मांगे साफ तोर पर रखी गई. छात्र एकता का कहना है कि जिस तरह यूनिवर्सिटी (AKTU) ऑनलाइन क्लासेस कंडक्ट करा रही है, उसी तरह कोविड-19 का पालन करते हुए ऑनलाइन एग्जाम भी करा ले. अगर एग्जाम लेने में देरी होती है. तो सेमेस्टर में भी देरी होगी, जूनियर सीनियर में कोई फर्क नहीं रह जाएगा. AKTU छात्र एकता ने यूनिवर्सिटी से आग्रह किया है कि सभी परीक्षाएं समय से ले लिया जाए और किसी भी फैसले को लेने से पहले उन बच्चों से भी सलाह मशवरा किया जाए जिनका फ्यूचर दांव पर है.
कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी और छात्रों में मतभेद निकल कर सामने आ रहा है. दोनों ही एक दूसरे से सहमत नहीं नजर आ रहे.
