अब वक्त है इनोवेशन पर जोर देने काः अनमोल सोवित

अनमोल सोवित

अब वक्त है इनोवेशन पर जोर देने काः अनमोल सोवित

नई दिल्ली. बीजेपी युवा मोर्चा कार्यसमिति के सदस्य अनमोल सोवित ने पिछले दिनों दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में अनमोल सोवित ने कहा कि वर्तमान में जो लोग नए स्टार्टअप की ओर बढ़ रहे हैं उनमें जानकारी का आभाव है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में अब तक इनोवेशन और रिसर्च को पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा प्रोत्साहन व मौका मिल रहा है हम सभी बुद्धिजीवी वर्ग को भी अपने आसपास के इनोवेशन रिसर्च को एक प्लेटफार्म दिलाने में सहयोगी साबित होना चाहिए . उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है नए इनोवेशन पर ध्यान देने का, ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जा सके.

इस दौरान उन्होंने ऐसे सभी लोगों के लिए एक प्लेटफार्म बनाने और उनको संसाधन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा. उन्होंने कहा कि इनोवेशन और अर्थशास्त्र एक दूसरे के पूरक हैं इनोवेशन के बिना अर्थशास्त्र की कल्पना अर्थहीन है. आज अमेरिका की 90% इकोनामी इनोवेशन पर आधारित है. भारतीय खोज को अन्य देशों में पेटेंट करा लिया जाता है हमारे यहां के छोटे-छोटे इनोवेशन को लोग चालाकी से अपने देश में कमर्शियल राइट लेकर उसका लाभ उठाते हैं. ऐसे में जरूरी है देश में ही इनोवेशन को मौका दिया जाए.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अनमोल सोवित ने एक तरफ जहां आई टी सेल के मोर्चे को प्रदेश सह संयोजक के रूप संभाला था वहीं दूसरी ओर चुनाव हाईटेक समिति के सदस्य भी रहे. साथ ही वे अभी राष्ट्रीय युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य होने के साथ साथ हरियाणा प्रदेश के प्रभारी भी हैं.

उन्होंने बताया कि एक नेता होने के साथ साथ वे एक उद्यमी भी हैं और वे अपने व्यापार को भी आगे बढाने में लगे हैं. अपने व्यापार को शुरू करते समय आई परेशानियों के अनुभवों के आधार पर अनमोल सोवित ने अपने ये विचार रखे जिसे बैठक में स्वीकार भी किया गया.

साभार: News18

28-day summer internship program organized under joint auspices of Writers’ Community and Pariksha Adda successfully completed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *