प्रियंका गाँधी ने कहा उत्तरप्रदेश की जनता समझदार है – यूपी चुनाव का परिणाम रहेगा बेहतर

अशोक गहलोत , यूपी चुनाव का परिणाम

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी का जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जोरदार स्वागत मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका गाँधी ने कहा उत्तरप्रदेश की जनता समझदार है – यूपी चुनाव का परिणाम रहेगा बेहतर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया गया। प्रियंका के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ल भी साथ थे, एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित पार्टी के अन्य नेताओं के द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। मीडिया वालो ने जब प्रियंका गाँधी से बजट से जुड़ा सवाल किया तो टालते हुए उन्होने कहा: मै नहीं जानती बजट क्या है, मुझे इसकी जानकारी नहीं, इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से ही सवाल करें। प्रियंका गाँधी का कहना है कि मैं यूपी चुनाव के कारण व्यस्त थी जिस वजह से मुझे बजट सम्बंधित जानकारी नहीं है। परिणाम आने पर तय होगा आगे क्या करना है। दरअसल जयपुर में प्रियंका गाँधी का व्यक्तिगत दौरा /कार्यक्रम है, सुगबुगाहट यह भी है कि विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर चर्चा हो सकती है। सूत्रों का कहना है की विधायकों की बाड़ेबंदी को लिए आगरा रोड स्थित रिसोर्ट को तैयारी करने का आदेश दे दिया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि 10 मार्च को नतीजे आने के पूर्व सभी विधायक प्रत्याशियों को सुरक्षित करने की कवायद चल रही है, जैसे जैसे चुनाव परिणाम घोषणा का समय नजदीक आ रहा है, राजनीति मे काफी गर्मागर्मी का माहौल है। सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों को बचाने और अन्य विधायकों को अपने पार्टी मे लाने कि फिराक में हैं, हालांकि यूपी चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, सभी पार्टियां अपने जीत की दावेदारी कर रही हैं, अब देखना यह है कि यूपी चुनाव मे किस पार्टी का डंका बजता है….

गूगल प्ले स्टोर से हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

UP Election 2022: लोनी विधानसभा सीट पर कौन कितना मजबूत, भाजपा, सपा, बसपा या आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *