BHU Latest Notification: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मैं नए एडमिशन के लिए आवेदन देने की शुरुआत हो चुकी है. PhD, MPhil, integrated Mphil PhD प्रोग्रामस सत्र 2021-22 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन देने की आखिरी तिथि 15 फरवरी 2022 तक है. इच्छुक अभ्यर्थी BHU की एंट्रेंस पोर्टल पर जाकर bhuonline.in. से अपना फॉर्म भर सकते हैं.
BHU मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चीजों की जरुरत
Table of Contents
- E-mail ID and Password
- Mobile number
- Internet in computer
- Printer and scanner
- Recent passport size photo and signature
- Photo jpeg फॉर्मेट मे होना चाहिए और इसकी density 100kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
अभ्यार्थी के पास ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए net banking, credit card or debit card होना चाहिए. अगर अभ्यार्थियों के पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो कोई बात नहीं, बैंक में चालान कटा कर पैसा जमा करा सकते हैं. लेकिन सिर्फ एचडीएफसी बैंक से ही चालान कटाना होगा.
AKTU Postponed February Exams: ऑनलाइन क्लासेस को मार्च के मध्य तक जारी रखने का आदेश
BHU के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने और सबमिट करने का तरीका
सबसे पहले तो अभ्यर्थियों को BHU के इंट्रेंस पोर्टल पर जाना होगा. एंट्रेंस टेस्ट पोर्टल पर जाने के बाद कोई एक कोर्स चुनिए जो आप करना चाहते हैं. इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा आपके स्क्रीन पर. उस फॉर्म को अच्छी तरह पढ़-पढ़ कर भरें.
Review पेज पर confirm बटन शो होगा, उसपर क्लिक कर अपना फॉर्म submit कर दे. अगर कोई एरर दिखे तो एडिट मे जाकर submit करने से पहले ठीक कर ले.
अंत मे पैसा जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को submit करके, उसका प्रिंट आउट निकल ले.